Advertisement

लेह-लद्दाख के लोगो का संघर्ष ,(The Wonderful Hard Working People of Leh - Ladakh) । Short Film in 4K

लेह-लद्दाख के लोगो का संघर्ष ,(The Wonderful Hard Working People of Leh - Ladakh) । Short Film in 4K भारत एक ऐसा देश है, जहां विभिन्न क्षेत्र, विभिन्न आबोहवा अपने में समेटे हुए रहते हैं।

लद्दाख का इतिहास दो हज़ार साल से भी ज़्यादा पुराना है और भूगोल के हिसाब से हिमालय व काराकोरम पर्वत शृंखला के बीच बसे इस भूभाग पर समय समय पर ताकतवर रहे तमाम देशों की नज़र रही है. बहुत पुरानी बात न करते हुए ये जानिए कि 17वीं सदी के अंत में तिब्बत के साथ विवाद के चलते लद्दाख ने खुद को भूटान के साथ जोड़ा था. फिर कश्मीर के डोगरा वंश के शासकों ने लद्दाख को 19वीं सदी में हासिल किया. तिब्बत, भूटान, चीन, बाल्टिस्तान और कश्मीर के साथ कई संघर्ष के बाद 19वीं सदी से लद्दाख कश्मीर का ही हिस्सा रहा.


गुजरात का कच्छ व राजस्थान रेत में भी चटख रंगों की सुन्दरता समेटे है, तो केरल हरियाली और झरने। सिक्किम, उत्तराखंड बर्फ के साथ खूबसूरत फूलों से आपका स्वागत करता है, तो गोवा समुद्री लहरों व उन्हीं के समान थिरकते जिस्मों से। कोई क्षेत्र भारतमाता को बर्फ का ताज पहनाता है, सागर से उसके चरण पखारता है यानी हर क्षेत्र का अपना-अपना अलग रंग, अपनी सुंदरता। अनेकता में एकता को चरितार्थ करते अपनी मातृभूमि पर गर्व का अनुभव करते देश के विभिन्न राज्यों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। लेकिन पहली बार मालूम हुआ कि सिर्फ समुद्र तट को छोड़ दें तो बर्फीली घाटियों से ढंके पहाड़, हरियाली चुनर जैसे सिर से खींच ली हो, ऐसे भूरे, बंजर, पत्थरों से पटी विशाल पर्वत श्रृंखलाएं, हजारों फीट की ऊंचाई वाले पर्वतों के बीच बेहद खूबसूरत घाटियां, कल-कल बहते ठंडे पहाड़ी झरने, कांच की तरह साफ व मटमैली भी, दोनों तरह की नदियां, किसी रेगिस्तान की तरह बिछी रेत, पठार और उस पठार में खूबसूरत झील। कुदरत की खूबसूरत कारीगरी... ये सारी चकित कर देने वाली सुंदरता एक जगह थी। जी हां...! अद्भुत... अविस्मरणीय... अप्रतिम... सौंदर्य से भरपूर... इतनी सारी विविधता अपने विशाल आंचल में समेटे ये क्षेत्र था लेह।

जम्मू-कश्मीर के लद्दाख जिले में आने वाली जगह लेह...! 3 किलोमीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से जनसंख्या घनत्व वाला लेह...! 25,321 स्क्वेयर किमी क्षेत्रफल वाला लेह...! समुद्री सतह से 11,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

वैसे तो लेह-लद्दाख देशी कम, विदेशी सैलानियों की सूची की पसंदीदा जगहों में सबसे ऊपर है, लेकिन भला हो बॉलीवुड का, जिसने कुछ फिल्मों की शूटिंग यहां करके इसे और लोकप्रिय बना दिया।

जब लेह-लद्दाख का प्रोग्राम बना तो दिल्ली से लेह की फ्लाइट थी। (हालांकि बाद में लगा कि मनाली या श्रीनगर आकर वहां से सड़क मार्ग से आना ज्यादा आनंददायक रहता)। खैर... जानकारों के अनुसार यहां जुलाई में आना चाहिए, क्योंकि तब तक काफी बर्फ पिघल जाती है और बर्फ के अलावा वो सारा सौंदर्य आप देख सकते हैं, जो मैंने ऊपर वर्णित किया है।
यहां के अधिकतर त्योहार फसलों और धर्म से संबंधित हैं.

लद्दाख के शासक रहे नामज्ञाल वंश को स्तोक की जागीर दी गई.

कश्मीर की हसीन वादियों में बसा लद्दाख एक बहुत ही शांत क्षेत्र है. पर्यटन के लिहाज़ से भी ये किसी से कम नहीं है. लद्दाख भले ही जम्म-कश्मीर में हो, लेकिन यहां की संस्कृति कश्मीर घाटी से बिलकुल अलग है. अगर आप लद्दाख जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भी वहां की संस्कृति और रीति-रिवाज़ों के बारे में पहले से जान लेना बेहतर होगा. ये वहां घूमने और वहां के लोगों को समझने में आपके बहुत काम आएगा.

यहां के लोग अपने कल्चर से बहुत ही प्यार करते हैं. चाहे डेली रूटीन हो या फिर कोई फ़ेस्टिवल ये अपनी परंपरा को निभाने से पीछे नहीं हटते. यहां के अधिकतर लोग खेती करते हैं. हां कुछ लोग हैं जो टूरिज़्म के ज़रिये भी अब पैसे कमाने लगे हैं. इसके अलावा यहां भेड़ चराना यानी चरवाहे का काम भी अधिकतर लोग करते दिखाई दे जाएंगे.

-Ladakh Festival -Tak-Tok Festival


Avalanche breakdown, avalanche in ladakh, tourist trapped in avalanche, leh, जम्मू-कश्मीर, लेह, खार्दुंगला पास, हिमस्खलन, पोर्टरों की मौत, Jammu News in Hindi, Latest Jammu News in Hindi, Jammu Hindi, people of leh - ladakh hindi, facts about leh ladakh in hindi, ladakh information in hindi, ladakh map, ladakh ki jansankhya, leh in hindi, ladakh ki bhasha, history of ladakh, Ladakh, लेह-लद्दाख, भारत, पर्यटन स्थल, पहाड़, Leh Ladakh, Jammu and Kashmir, लेह, leh, ladakh, लद्दाख, केंद्र शासित प्रदेश, union territory, Leh Ladakh India, लद्दाख के पर्यटन स्थल, लेह (लद्दाख), चांद की धरती, लद्दाख का इतिहास, Leh Ladakh Tourism, चीनी यात्री फाह्यान, ladakh airport, मई से नवंबर, जम्मू-श्रीनगर, तीन रंगों की धरती लद्दाख, ladakh lake, best time to visit ladakh, Ladakh, लद्दाख, Indian state of Jammu and Kashmir, लद्दाख के रहस्य, ladakh places to visit, ladakh,leh,khardung la,asia,nasa,mars,nubra valley,india,jammu & kashmir,jammu & kashmir,himalayas,jammu and kashmir, journeys, mountains, travel photography, photographers, travel, cultural tourism, buddhism, religion, india, arts, chandigarh,ladakh,leh,road trip,tata hexa, jammu and kashmir, road trips. , Leh highway, snow, Srinagar-Leh National Highway 1D, Cargill, Mina Road, Ladakh Atonams Hill Development Counci,l लेह राजमार्ग, बर्फ, श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे 1डी, कारगिल, मीनामार्ग, लदाख आटोनामस हिल डेवलपमेंट काउंसिल, Ladakh tips for first time visitor, Ladakh travel tips, things to carry for leh ladakh trip, Leh ladakh News in hindi, news in hindi, leh ladakh news, latest leh ladakh news, breaking leh ladakh, ladakh history, ladakh politics, ladakh facts, why kashmir ladakh separated, ladakh interesting facts, लद्दाख इतिहास, लद्दाख राजनीति, लद्दाख फैक्ट्स, कश्मीर लद्दाख अलग क्यों, लद्दाख रोचक तथ्य.

जम्मू-श्रीनगर,तीन रंगों की धरती लद्दाख,ladakh lake,best time to visit ladakh,Ladakh,लद्दाख,Indian state of Jammu and Kashmir,लद्दाख के रहस्य,ladakh places to visit,ladakh,leh,khardung la,asia,nubra valley,india,jammu & kashmir,himalayas,jammu and kashmir,journeys,mountains,buddhism,road trip,जम्मू-कश्मीर,लेह,खार्दुंगला पास,हिमस्खलन,लेह-लद्दाख,भारत,पर्यटन स्थल,पहाड़,Leh Ladakh,Jammu and Kashmir,केंद्र शासित प्रदेश,union territory,लद्दाख के पर्यटन स्थल,Jammu,

Post a Comment

0 Comments