कोविड 19 की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है। लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगों का काम बंद है वो ऑफिस नहीं जा पा रहे हैं तो कुछ लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। अब जरा अंदाजा लगाइए कि लॉकडाउन के दौरान घर पर बैठे इंसान को कोई टेलीकॉलर फोन कर के अपने प्लान की जानकारी देने लगे तो फिर क्या होगा। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान एक ऑडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वोडाफोन का एक टेलीकॉलर अपने कस्टमर को प्लान बताने के लिए कॉल करता है लेकिन उसे ये कॉल करना उल्टा पड़ जाता है। ये ऑडियो सुनने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Breaking News,News,India News,news,Vodafone,Customer Care,tele caller,Viral Audio of Vodafone,Cusotmer care call,Vodafone Idea,
0 Comments